Watch: अंपायर के फैसले से नाखुश हरमनप्रीत कौर ने स्टंप पर मारा बल्ला! तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
INDW vs BANW 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच ढाका में खेला गया. इस मैच में महिला भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग के बिल्कुल भी खुश नहीं दिखीं.
Harmanpreet Kaur: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद महिला भारतीय टीम ने मेज़बान टीम के खिलाफ तीसरा वनडे मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला. भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मैच टाई रहा है. इस मैच में महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग से काफी नाराज़ दिखाई दीं, जिसकी चलते उन्होंने स्टंप पर बल्ला भी मार दिया.
मैच में 226 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गंवाया. यह विकेट 34वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. भारतीय कप्तान ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैड में लग गई. जिस पर गेंदबाज़ नाहिदा अख्तर ने अपील की और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. हरमनप्रीत कौर अंपायर के इस फैसले बिल्कुल नाखुश दिखाई दीं.
उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन लौटने से पहले स्टंप पर बल्ला मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने पवेलियन लौटते वक़्त अंपायर से भी कुछ कहा. भारतीय कप्तान ने 21 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रनो की पारी खेली.
मैच के बाद अंपायरिंग पर दिया रिएक्शन
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद अंपायरिंग को लेकर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच से हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को है. क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, उससे हम काफी हैरान थे. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसी के अनुसार खुद को तैयार करना होगा.”
IND-W captain Harmanpreet hit the stumps, shouts at the umpire then showed middle finger & thumb to the fans after given LBW by the umpire, claiming it was bat. little did she know the catch was taken as well by the fielder. Again complained about the umpire at match presentation pic.twitter.com/VbjrT1Ijp7
— SazzaDul Islam (@iam_sazzad) July 22, 2023
टाई रहा मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए. टीम की ओर से ओपनर फरगाना हक ने 7 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साथी ओपनर शमीमा सुल्ताना ने 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 255 रन ही बना सकी. टीम की ओर से हरलीन देओल ने 9 चौकों की मदद से 77 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज ने बनाए 5 विकेट पर 229 रन, जानें क्या-क्या हुआ?