INDW vs BAW: बारबाडोस ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें भारत की प्लेइंग इलेवन
INDW vs BANW: कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला बारबाडोस से होगा. इस मैच के लिए बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
INDW vs BANW: कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला बारबाडोस से होगा. इस मैच के लिए बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूजा की टीम में वापसी हुई है. हमारी टीम में एक और बदलाव है, तानिया भाटिया को यास्टिका भाटिया की जगह प्लेइंग इलेवन में रखा गया है.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि तानिया भाटिया और पूजा वस्त्रकार की वापसी हुई है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले हैं. इसमें से एक मैच जीता और एक हारा है. भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला बेहद रोमांचक था. जबकि इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इस मैच को भारत ने एकतरफा जीता था.
बारबाडोस महिला (प्लेइंग इलेवन): डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज (कप्तान), किसिया नाइट (विकेटकीपर), किशोना नाइट, आलिया एलेने, ट्रिशन होल्डर, एलिसा स्कैंटलबरी, शकीरा सेलमैन, शमिलिया कॉनेल, शंट कैरिंगटन, शनिका ब्रूस
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर
Barbados have won the toss and elect to bowl first against India.
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 3, 2022
Live - https://t.co/4sm659lBdT #INDvBAR #B2022 pic.twitter.com/piLeUNPieF
यह भी पढ़ें : Watch: सूर्यकुमार यादव के इस कदम ने फैंस का जीता दिल, BCCI ने वीडियो शेयर कर की तारीफ