Harmanpreet Kaur India Women vs Bangladesh Women: महिला क्रिकेट में भारत  ने बांग्लादेश 8 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को दिया. दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 96 रनों लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 87 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले के लिए दीप्ति को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. 


हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''कभी-कभी आपका प्लान सफल नहीं होता है, यह खेल का हिस्सा है. लेकिन हमने दूसरी पारी में बेहतर करके दिखाया. इस जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने दबाव में गेंदबाजी की. इसके बावजूद अच्छा परफॉर्म किया. फील्डिर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे पास कुछ युवा गेंदबाज हैं, जो खुद जिम्मेदारी लेती हैं. इस दौरान उन पर भरोसा करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. सभी खिलाड़ी जिम्मेदार हैं और अच्छा कर रही हैं.''


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 95 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 87 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी की. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दीप्ति ने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके. शेफाली वर्मा ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. मिन्नू मणी ने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन दिए और 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. अनुषा को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन दिए.


गौरतलब है कि महिला क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत ने पहला टी20 मैच 7 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 8 रनों से जीत हासिल की. अब तीसरा मुकाबला ढाका में 13 जुलाई को खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें : INDW vs BANW: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त