INDW vs BANW: बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत पर कप्तान हरमनप्रीत ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे दिया क्रेडिट
Bangladesh Women vs India Women: भारत ने महिला क्रिकेट में बांग्लादेश को एक टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. कप्तान हरमनप्रीत ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की.
Harmanpreet Kaur Player of the Match INDW vs BANW: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. हरमनप्रीत ने जीत के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्मृति मंधाना की तारीफ की. हरमनप्रीत का मानना है कि जीत में प्लान की काफी अहम भूमिका रही. टीम ने जो प्लान बनाए थे, वे मैदान पर सफल रहे.
हरमनप्रीत ने नाबाद 54 रन बनाए. उन्होंने मैच के बाद कहा, ''हम प्लान को मैदान पर एग्जीक्यूट करने में सफल रहे. हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं देखना चाहती थी कि हमारी गेंदबाज पहले 6 ओवरों में कैसी गेंदबाजी करेंगी. मुझे लगता है दीप्ति ने अनुभव का इस्तेमाल किया. स्मृति ने आज अपना प्रदर्शन किया. हम 4-5 ओवर बाकी रहते ही मैच खत्म करना चाहते थे और हम ऐसा करने में कामयाब रहे.''
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 114 रन बनाए. इस दौरान शोरना अख्तर ने नाबाद 28 रन बनाए. साथी रानी ने 22 रनों का योगदान दिया. इस दौरान भारत के लिए पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणी और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में महज 14 रन दिए. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवरों में जीत हासिल की. टीम इंडिया के लिए कप्तान ने 54 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. मंधाना ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए.
बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 13 जुलाई को आयोजित होगा. ये दोनों ही टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगी, जिसका आगाज 16 जुलाई से होगा.
यह भी पढ़ें : Harmanpreet Kaur INDW vs BANW: रोहित-विराट को पछाड़ हरमनप्रीत कौर ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में निकलीं आगे