INDW vs BANW: महिला क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा टी20 मैच, पढ़ें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी
India Women vs Bangladesh Women: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में टी20 मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का अब तक पलड़ा भारी रहा है.
India Women vs Bangladesh Women 1st T20I Dhaka: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच रविवार को ढाका में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पहुंच चुकी है. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के टी20 मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. ये दोनों ही टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फॉर्म है. बांग्लादेश के लिए उसे चुनौती देना आसान नहीं होगा.
महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि उसे 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था. इसे भारत ने 59 रनों से जीता था. जबकि इससे पहले फरवरी 2020 में खेले गए मुकाबले में भी टीम इंडिया 18 रनों से जीत दर्ज की थी.
भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को दोपहर 1.30 बजे से मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखी जा सकेगी. इस मैच को भारत में टीवी पर नहीं देखा जा सकेगा.
भारत की महिला टीम: जेमिमा रोड्रिग्स, सब्बिनेनी मेघना, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मिन्नू मणि, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), यस्टिका भाटिया ( विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया
बांग्लादेश महिला टीम: फरगाना हक, मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, शाति रानी बोर्मन, शोभना मोस्टोरी, लता मंडल, रितु मोनी, सलमा खातून, शोर्ना अख्तर, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), दिशा बिस्वास, फाहिमा खातून, फरिहा त्रिस्ना, मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खातून, संजीदा अकयेर मेघला, सुल्ताना खातून
यह भी पढ़ें : IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले जिम में किंग कोहली ने बहाया पसीना, सामने आईं दिलचस्प तस्वीरें