INDW vs BANW: बांग्लादेश ने भारत को 95 रनों के स्कोर पर रोका, सुल्ताना खातून ने झटके 3 विकेट
India Women vs Bangladesh Women: महिला क्रिकेट में भारत ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश के लिए सुल्ताना ने 3 विकेट लिए.
India Women vs Bangladesh Women: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. जबकि बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन दिए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 2 चौके लगाए. शेफाली ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. जेमिमा रोड्रिग्ज भी कुछ खास नहीं कर सकीं. वे महज 8 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत जीरो पर आउट हुईं. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्टिका भाटिया ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए. उन्होंने एक चौका भी लगाया.
हरलीन देओल 21 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. उन्होंने एक चौका भी लगाया. अमनजीत कौर ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर ने 3 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया. मिन्नू मणी ने 3 गेंदों में नाबाद 5 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया.
बांग्लादेश के लिए सुल्ताना ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. फहीमा खातून ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. नाहिदा अख्तर ने 4 ओवरों में महज 14 रन देकर एक विकेट लिया. मारूफा अख्तर ने 4 ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट लिया. रबेया खान ने 4 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें : Deodhar Trophy 2023: नीतीश राणा को देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की मिली कप्तानी, पढ़ें कब से टूर्नामेंट का होगा आगाज