IND-W vs ENG-W: नताली और डेनिली की ताबड़तोड़ पारियों के बाद सोफी का कहर, महिला टी20 में इंग्लैंड ने भारत को हराया
IND vs ENG Women's T20I: भारत और इंग्लैंड में बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मेहमान टीम ने जीता. यहां इंग्लैंड ने भारत को 38 रन से मात दी.
![IND-W vs ENG-W: नताली और डेनिली की ताबड़तोड़ पारियों के बाद सोफी का कहर, महिला टी20 में इंग्लैंड ने भारत को हराया INDW vs ENGW 1st T20I England Womens team Beat India in Wankhede Danni Wyatt Sophie Ecclestone IND-W vs ENG-W: नताली और डेनिली की ताबड़तोड़ पारियों के बाद सोफी का कहर, महिला टी20 में इंग्लैंड ने भारत को हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/874b9675a419fe24452cf3042d75cd9b1701881123824127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG-W vs IND-W: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. मेहमान टीम ने बुधवार (6 दिसंबर) रात वानखेड़े में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला टीम को 38 रन से पटखनी दी. यहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाए. जवाब में भारतीय महिला टीम 159 रन ही बना सकी.
तीन मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. उनका यह फैसला शुरुआत में सही भी साबित हुआ और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दो विकेट झटक लिए. सोफिया डंकले (1) और एलिस कैप्सी (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. लेकिन इसके बाद डेनिली यॉट और नताली सिवर की 86 गेंद पर 138 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी ने इंग्लैंड को अच्छा मोमेंटम दे दिया.
डेनिली और नताली के बाद एमी की ताबड़तोड़ पारी
डेनिली 47 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुईं. डेनिली के बाद नताली सिवर ने मोर्चा संभाले रखा. वह 53 गेंद पर 77 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. विकेटकीपर एमी जोन्स ने भी लाजवाब पारी खेली. उन्होंने महज 9 गेंद पर 23 रन जड़ इंग्लैंड को 200 के करीब पहुंचाया. इस तरह निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर 197 रन जड़ डाले. यहां भारत की ओर से रेणुका सिंह को तीन, श्रेयंका पाटिल को दो और साइका ईशाक को एक विकेट मिला.
जेमिमा और स्मृति सस्ते में पवेलियन लौटी
198 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. स्मृति मंधाना (6) और जेमिमा रोड्रिगेज़ (4) जल्द पवेलियन लौट गईं. उधर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक छोर से ताबड़तोड़ रन बरसाती रहीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शेफाली ने 41 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत 21 गेंद पर 26 रन बनाकर सोफी एकलस्टोन का शिकार बनी. इसके बाद शेफाली ने ऋचा घोष के साथ भी मिलकर 40 रन जोड़े. लेकिन ऋचा (21) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाईं.
बेकार गया शेफाली का संघर्ष
122 रन के कुल योग 4 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया का मानसिक तौर पर टूटी हुई नजर आई और फिर नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. शेफाली वर्मा 42 गेंद पर 52 रन बनाकर सोफी को विकेट दे बैठीं. 151 के कुल योग पर कनिका अहुजा (15) भी पवेलियन लौट गई. इस तरह निर्धारित 20 ओवरों में भारतीय महिला टीम 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए सोफी एकलस्टोन ने तीन और सारा ग्लैन, फ्रेया कैंप और नताली सिवर ने एक-एक विकेट चटकाया. नताली सिवर अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुनी गई.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)