INDW vs ENGW: टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, पहली पारी में 136 रनों के स्कोर पर ढेर
India Women vs England Women: महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए.
India Women vs England Women: महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की गेंदबाजों ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके. स्नेह राणा को 2 विकेट मिले. इंग्लैंड के लिए नट साइवर ब्रंट ने अर्धशतक लगाया.
भारत की पहली पारी के बाद इंग्लैंड के लिए ब्यूमोंट और डंकली ओपनिंग करने पहुंची. डंकली ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं. वे 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ब्यूमोंट 35 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हीथर नाइट भी कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 23 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुईं. नाइट को पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
नट साइवर ने अच्छी बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. साइवर की इस पारी में 10 चौके शामिल रहे. उन्हें स्नेह राणा ने आउट किया. डेनियल वायट 19 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया. दीप्ति ने विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. जोन्स 12 रन बनाकर आउट हुईं. इस तरह पूरी टीम 136 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की टीम 35.3 ओवर ही खेल सकी.
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 5.3 ओवरों में महज 7 रन देकर 4 मेडन ओवर भी निकाले. स्नेह राणा ने 6 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट लिया. राजेश्वरी गायकवाड़ को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने 6 ओवरों में 25 रन दिए. अब टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें : INDW vs ENGW Test: टीम इंडिया पहली पारी में 428 रन बनाकर हुई ऑल आउट हुई, जेमिमा समेत 4 खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक