Jemimah Rodrigues Half Century: महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग काफैसला किया. इस दौरान भारत ने 59 ओवरों तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 283 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिगेज और यास्टिका भाटिया ने शानदार अर्धशतक जड़े. जेमिमा डेब्यू टेस्ट मैच खेल रही हैं. इसमें उन्होंने 11 चौकों की मदद से 68 रन बनाए.


टीम इंडिया की शानदार बैटर जेमिमा का इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब उन्हें टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला है. जेमिमा डेब्यू टेस्ट में नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरीं. उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान 11 चौके लगाए. जेमिमा के साथ-साथ शुभा ने भी अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. शुभा ने 13 चौके लगाए.


अगर जेमिमा के अब तक के इंटरनेशनल करियर को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 24 वनडे मैचों में भारत के लिए 523 रन बनाए हैं. जेमिमा ने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1923 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 अर्धशतक लगाए हैं. जेमिमा का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 76 रन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए एक विकेट भी लिया है.


बता दें कि महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. शैफाली वर्मा ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. खबर लिखने तक यास्टिका भाटिया ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 49 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : IND vs SA Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देखें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का तीसरा टी20, एक क्लिक में जानें