IND vs PAK Women: टीम इंडिया को मिली पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
India Women vs Pakistan Women Score: आज 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया को टूर्नामेंट की पहली जीत मिली.
LIVE
Background
India Women vs Pakistan Women Updates: 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा.
आज भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार भारत-पाकिस्तान मुकाबले की शुरुआत दोपहर साढे तीन बजे से होगी, जबकि मुकाबले के लिए टॉस तीन बजे होगा.
भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आने से पहले टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबले खेल चुकी हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 58 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करते हुए श्रीलंका को 31 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस लिहाज से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
कब और कहां देखें भारत-पाक मैच
भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. आप इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (सब्जेक्ट टू फिटनेस) , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सजना सजीवन.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
IND vs PAK Women Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की पहली जीत मिली. भारत के सामने जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रनों का स्कोर बनाया था. भारत के लिए अंरुधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, पाकिस्तान के 105 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की छोटी लेकिन उपयोगी पारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया.
IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान की मैच में वापसी
फातिमा सना ने लगातार 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीद जगाई है. फातिमा सना ने जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष को आउट किया. अब भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 4 विकेट पर 84 रन है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा क्रीज पर हैं. वहीम, भारतीय टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है.
IND vs PAK Women Live Score: टीम इंडिया जीत के करीब
भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 79 रन है. अब भारत को जीतने के लिए 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है. वहीं, भारत के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.
IND vs PAK Women Live Score: ओमैमा हौसेल ने शेफाली वर्मा को किया आउट
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. स्मृति मंधाना के बाद शेफाली वर्मा आउट हो गईं हैं. शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. अब भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 62 रन है. इस वक्त टीम इंडिया को जीतने के लिए 48 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है. वहीं, भारत के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.
IND vs PAK Women Live Score: भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन है. अब टीम इंडिया को आखिरी 60 गेंदों पर जीत के लिए 56 रनों की दरकार है. शेफाली वर्मा 29 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 33 गेंदों पर 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले स्मृति मंधाना 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुईं. स्मृति मंधाना को सादिया इकबाल ने अपना शिकार बनाया.