IND vs PAK Women: टीम इंडिया को मिली पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

India Women vs Pakistan Women Score: आज 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया को टूर्नामेंट की पहली जीत मिली.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 06 Oct 2024 06:55 PM
IND vs PAK Women Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की पहली जीत मिली. भारत के सामने जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रनों का स्कोर बनाया था. भारत के लिए अंरुधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, पाकिस्तान के 105 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की छोटी लेकिन उपयोगी पारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया. 

IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान की मैच में वापसी

फातिमा सना ने लगातार 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीद जगाई है. फातिमा सना ने जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष को आउट किया. अब भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 4 विकेट पर 84 रन है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा क्रीज पर हैं. वहीम, भारतीय टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है.

IND vs PAK Women Live Score: टीम इंडिया जीत के करीब

भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 79 रन है. अब भारत को जीतने के लिए 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है. वहीं, भारत के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.

IND vs PAK Women Live Score: ओमैमा हौसेल ने शेफाली वर्मा को किया आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. स्मृति मंधाना के बाद शेफाली वर्मा आउट हो गईं हैं. शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. अब भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 62 रन है. इस वक्त टीम इंडिया को जीतने के लिए 48 गेंदों पर 44 रनों की दरकार है. वहीं, भारत के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.

IND vs PAK Women Live Score: भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन

भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन है. अब टीम इंडिया को आखिरी 60 गेंदों पर जीत के लिए 56 रनों की दरकार है. शेफाली वर्मा 29 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रही हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 33 गेंदों पर 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले स्मृति मंधाना 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुईं. स्मृति मंधाना को सादिया इकबाल ने अपना शिकार बनाया.

IND vs PAK Women Live Score: भारत का स्कोर 7 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन

भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट पर 31 रन है. इस वक्त शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स क्रीज पर हैं. शेफाली वर्मा 19 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए हैं.

IND vs PAK Women Live Score: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर

भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना विकेट पर 14 रन है. इस वक्त स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं. स्मृति मंधाना ने 11 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं. जबकि शेफाली वर्मा 7 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं.

IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान ने भारत को दिया 106 रनों का टार्गेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारत के सामने 106 रनों का टार्गेट है. पाकिस्तान के लिए निडा डार ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 28 रन बनाए. ओपनर मुनीबा अली ने 26 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया. जबकि फातिमा सना ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए अंरुधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट झटके. रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद 7 विकेट पर 79 रन

पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद 7 विकेट पर 79 रन है. इस वक्त निडा डार 25 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, सैयदा आरुब शाह ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं.

IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान को लगा सातवां झटका

पाकिस्तान को सातवां झटका लग गया है. श्रेयंका पाटिल ने तुबा हसन को आउट कर दिया है. अब पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर के बाद 7 विकेट पर 72 रन है.

IND vs PAK Women Live Score: फातिमा सना को आशा शोभना ने किया आउट

फातिमा सना जावेद पवैलियन लौट गई हैं. इस तरह पाकिस्तान को छठा झटका लगा है. अब पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर के बाद 6 विकेट पर 70 रन है.

IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान को लगा झटका पांचवा झटका

अंरुधति रेड्डी ने आलिया रियाज को आउट कर दिया है. इस तरह पाकिस्तान को पांचवा झटका लग गया है. अब पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर के 5 ओवर के बाद 58 रन है.

IND vs PAK Women Live Score: श्रेयंका पाटिल ने मुनीबा अली को किया आउट

पाकिस्तान को चौथा झटका लग गया है. श्रेयंका पाटिल ने मुनीबा अली को आउट कर दिया है. मुनीबा अली ने 26 गेंदों पर 17 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े. अब पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद 4 विकेट पर 41 रन है. 

IND vs PAK Women Live Score: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. अरूधंती रेड्डी ने औमेमा सौहेल को आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर 7 ओवर के बाद 3 विकेट पर 34 रन है.

INDW vs PAKW Live Score: दीप्ति शर्मा ने सिडरा अमीन को किया आउट

पाकिस्तान को दूसरा झटका लग गया है. दीप्ति शर्मा ने सिडरा अमीन को आउट किया. सिडरा अमीन ने 11 गेंदों पर 8 रनों का योगदान दिया. अब पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 25 रन है.

INDW vs PAKW Live Score: रेणुका सिंह के ओवर में बने 12 रन

पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर के बाद 1 विकेट 17 रन है. रेणुका सिंह ठाकुर के तीसरे ओवर में 12 रन बने. इस वक्त मुनीबा अली 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, सिडरा अमीन ने 3 गेंदों पर 3 रन बनाए हैं.

INDW vs PAKW Live Score: 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 5 रन

भारत के लिए दूसरा ओवर दीप्ति शर्मा ने दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में 4 रन बने. अब पाकिस्तान का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 5 रन है. पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली और सिडरा अमीन क्रीज पर हैं.

INDW vs PAKW Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है. रेणुका सिंह ठाकुर ने गुल फेरोजा को बोल्ड आउट कर दिया. गुल फेरोजा 4 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गई. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 1 रन है.

INDW vs PAKW Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल

INDW vs PAKW Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना और रेणुका ठाकुर सिंह.

INDW vs PAKW Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. टॉस जीतने के बाद पाक कप्तान ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाएंगे. डायना बेग आज नहीं खेल रही हैं. यही एकमात्र बदलाव है. यह एक बड़ा झटका है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हम यहां अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे. मैं भारत के खिलाफ पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं. 

बैकग्राउंड

India Women vs Pakistan Women Updates: 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा. 


आज भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार भारत-पाकिस्तान मुकाबले की शुरुआत दोपहर साढे तीन बजे से होगी, जबकि मुकाबले के लिए टॉस तीन बजे होगा. 


भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आने से पहले टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबले खेल चुकी हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 58 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करते हुए श्रीलंका को 31 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस लिहाज से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए. 


कब और कहां देखें भारत-पाक मैच 


भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. आप इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं.


महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (सब्जेक्ट टू फिटनेस) , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सजना सजीवन.


महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम


फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.