एक्सप्लोरर
Advertisement
INDW vs SAW: दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत के कमाल से टीम इंडिया की 11 रनों से जीत
दीप्ति शर्मा के कमाल से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 11 रनों से जीत लिया है.
दीप्ति शर्मा(3/8) की बेहतरीन गेंदबाज़ी और कप्तान हरमनप्रीत कौर(43 रन) की शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत लिया है. पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 130 रन बनाए. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 119 रन बनाकर ढेर हो गई.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीता और भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. मेहमान टीम की कप्तान लूस का ये फैसला सही भी साबित हुआ जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 43 रनों की पारी के बावजूद उनके गेंदबाज़ों ने भारत को 130 रनों पर रोक लिया.
कप्तान हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेली.
130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही पांडे और शर्मा ने दो झटके दिए. इसके बाद तो मानो दीप्ति शर्मा ने विरोधी टीम को पूरी पारी में पनपने ही नहीं दिया.
दीप्ति ने लगातार अंतराल में विकेट झटके और अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज़ 8 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए. उनके अलावा शिखा पांडे और पूनम यादव ने भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ी को झकझोर कर रखा. इन दोनों ही गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट चटकाए.
इसके अलावा राधा यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
मिगनोन डू प्रेज़ ने अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन आखिर में पूनम यादव ने उन्हें आउट कर टीम इंडिया की जीत को पक्का कर दिया. डू प्रेज़ ने 43 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement