India Women vs South Africa Women T20I: इन दिनों साउथ अफ्रीका की धरती पर त्रिकोण सीरीज खेली जा रहा है. जिसमें मेजबान देश के अलावा भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें शामिल हैं. इस ट्राई नेशन सीरीज में 28 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब तक इस सीरीज में अजेय रही है. शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर स्मृति मंधाना पर सबकी निगाहें होंगी. मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं.
इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों बैटिंग में कमाल कर रही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 74 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसी ट्राई सीरीज में उन्होंने ओवर ऑल महिला पुरुष टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम 189 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा 193, मार्टिन गुप्टिल 195, बेन स्टोक्स 196, युवराज सिंह 198, जोस बटलर 209, सुरेश रैना 215 और स्टीव वॉ 222 पारियों में छह हजार रन बनाने वाले इन दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया.
शानदार फॉर्म में हैं स्मृति
बीते कुछ समय से स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल में शानदार बैटिंग की है. पिछले 11 टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनके स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो 47, 13, 51, 28, 79, 1, 16, 4, 7, और 74 रन बनाए. वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. हाल ही में उन्होंने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा था. अब उनसे ज्यादा अर्धशतक सूजी बेट्स के नाम हैं. शनिवार को खेले जाने वाले मैच में भी स्मृति से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत दौरे से पहले Pathan के लुक में नजर आए डेविड वॉर्नर, शेयर किया दिलचस्प वीडियो