INDW vs SAW: जानिए कौन हैं अमनजोत कौर? जिन्होंने डेब्यू टी20 में जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
Amanjot Kaur: भारत महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर ने 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज किया. वह डेब्यू मैच में धमाकेदारी पारी खेलकर टीम इंडिया को जिताने में सफल रहीं
Who Is Amanjot Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी को त्रिकोणीय टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. ईस्ट लंदन के बफेले पार्क में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 27 रन से हरा दिया. जीत के लिए 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम 9 विकेट पर 120 रन बना पाई. यह भारत की दाहिने हाथ की बैटर अमनजोत कौर का डेब्यू टी20 था. उन्होंने भारत को यह मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. सातवें नंबर पर खेलने उतरीं अमनजोत ने धुआंधार बैटिंग करते हुए नाबाद 41 रन की पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार इनिंग्स चलते इंडियन वुमेन टीम 147 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही. अमनजोत को बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
कौन हैं अमनजोत कौर?
23 वर्षीया अमनजोत कौर दाहिने हाथ की बैटर हैं. वह बॉलिंग करने की भी क्षमता रखती हैं. 1 जनवरी 2000 को उनका जन्म मोहाली में हुआ. तीन सीजन चंडीगढ़ के लिए खेलने वाली अमनजोत डोमेस्टिक क्रिेकेट में पंजाब का नेृतत्व करती हैं. वह इंडिया ए वुमेन टीम का भी नेतृ्त्व कर चुकी हैं. बीते साल डोमेस्टिक सर्किट में उन्होंने इंडिया ए वुमेन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी बैटिंग काबिलियत को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय महिला क्रिेकेट टीम में शामिल किया गया.
डेब्यू मैच में जीता प्लेयर ऑफ द मैच
साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ मैच में अमनजोत सातवें नंबर पर बैटिंग करने आईं. इस मुकाबले में भारतीय टीम 69 रन पर 5 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी. ऐसे में अमनजोत ने दीप्ति शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बैटिेंग करते हुए छठे विकेट लिए 49 गेंद पर 76 रन की साझेदारी की जो गेम चेंजिंग साबित हुई. अमनजोत ने इस दौरान मारिजाने काप की गेंद पर लगातार चौके लगाकर स्लॉग ओवर में रन बटोरे. उन्होंने जिस तरह से बेखौफ बल्लेबाजी की उससे देख ऐसा नहीं लगा कि वह डेब्यू मैच खेल रही हैं. उन्होंने अपनी 41 रन की नाबाद इनिंग्स में 7 चौके लगाए. अमनजोत को बेहतरीन बैटिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल