IND vs SL Women: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया, पहली बार कप्तानी करते हुए हरमनप्रीत ने किया कमाल
INDW vs SLW: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए.
![IND vs SL Women: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया, पहली बार कप्तानी करते हुए हरमनप्रीत ने किया कमाल INDW vs SLW 1st ODI Harmanpreet Kaur makes winning start on ODI captaincy DEBUT India beat Sri Lanka by 4 wickets IND vs SL Women: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया, पहली बार कप्तानी करते हुए हरमनप्रीत ने किया कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/0658424a95ec17ba54d72bc769e7cc9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDW vs SLW 1st ODI: भारतीय महिला टीम (India Women) इन दिनों श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेली (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में भारत ने 38 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत की यह पहली जीत है.
रेणुका और दीप्ति ने झटके 3-3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका (Sri Lanka) की शुरुआत खराब रही. तीसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अट्टापट्टू 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं 7वें ओवर में हंसिमा करुणारत्ने खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं. इसके बाद हसीनी परेरा ने 37, हर्षिता मडवी ने 28, कविशा दिलहारी ने 0, निलाक्षी डी सिल्वा ने 43, अनुष्का संजीवनी ने 18, ओशादी रणसिंघे ने 8, रश्मी डी सिल्वा ने 7 और इनोका राणावीरा ने 12 रन बनाए. वहीं अचिनी कुलसुरिया नाबाद रहीं. भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 3-3, पूजा वस्त्राकर ने 2 और हरमनप्रीत, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
हरमनप्रीत की कप्तानी पारी
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (India Women) की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद यास्तिका भाटिया ने 1, शेफाली वर्मा ने 35, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44, हरलीन देओल ने 34 और रिचा घोष ने 6 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा 22 और पूजा वस्त्राकर 21 रन बनाकर नाबाद रहीं. श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा ने 4 और ओशादी रणसिंघे ने 2 विकेट अपने नाम किए.
📸 📸: Snapshots from #TeamIndia's winning start to the three-match ODI series against Sri Lanka. 👍 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022
Pic Courtesy: Sri Lanka Cricket pic.twitter.com/1FRidXr2LI
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह.
- श्रीलंका: हसीनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हंसिमा करुणारत्ने, कविशा दिलहारी, हर्षिता मडवी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), ओशादी रणसिंघे, रश्मी डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया.
ये भी पढ़ें...
Anderson vs Pujara: फिर एंडरसन के सामने पुजारा ने किया सरेंडर, बन गया बहुत बड़ा रिकॉर्ड
IND vs ENG 5th Test: एमएस धोनी को मिस कर रहे फैंस, टेस्ट मैच के दौरान खास पोस्टर लेकर पहुंचे मैदान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)