IND vs WI, WT20 World Cup: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, रिचा-दीप्ति का शानदार प्रदर्शन
ICC Women's T20 World Cup 2023: भारत ने वेस्टइंडीज को अपने दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा और रिचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया.
![IND vs WI, WT20 World Cup: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, रिचा-दीप्ति का शानदार प्रदर्शन indw vs wiw india wins by 6 wickets against west indies Womens T20 World Cup 2023 Richa Ghosh Harmanpreet Kaur IND vs WI, WT20 World Cup: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, रिचा-दीप्ति का शानदार प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/dfac4b6356e4ea2a41af35ffd1cfdf9f1676476685933344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's T20 World Cup 2023: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने केपटाउन में बुधवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए रिचा घोष ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. भारत ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था.
भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. इस दौरान मंधाना 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि शेफाली ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्ज कुछ खास नहीं कर पाईं. वे 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने मोर्चा संभाल लिया. हरमनप्रीत ने रिचा के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. इसके बाद वे 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चौके भी लगाए.
रिचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 44 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. इस तरह भारत ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस दौरान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. टीम के लिए टेलर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. केंपबेल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. कप्तान मैथ्यूज 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुईं. शबिका 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुईं.
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन दिए. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवरों में 30 रन दिए. राधा यादव ने 1 ओवरों में 8 रन दिए. शेफाली वर्मा ने 1 ओवरों में 5 रन दिए.
यह भी पढ़ें : Deepti Sharma T20 Record: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)