बोल्ट ने पहले टेस्ट के पांचवें दिन सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. एमआरआई रिपोर्ट में बोल्ट के चोटिल होने की पुष्टि हुई. वहीं ग्रैंडहोम फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे. बोर्ड की तरफ से अगले मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की घोषणा भी कर दी गई है.
न्यूजीलैंड बोर्ड ने मिशेल को टीम में बुलाने का फैसला किया है, जबकि टॉड एस्टल और लुकी फरगुसन भी दोबारा से टीम का हिस्सा बन गए हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट शुक्रवार 29 नवंबर को खेला जाना है. इंग्लैंड की टीम की कोशिश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने की होगी.
क्रिस गेल ने 2020 तक क्रिकेट से लिया ब्रेक, इंडिया दौरे पर नहीं आएंगे