वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं. ब्रावो की चोट काफी गंभीर है और वह अगले महीने वेस्टइंडीज टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रोमारियो शेफर्ड को ब्रावो के रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड दौरे पर भेजने का फैसला किया.


ब्रावो ने खुद न्यूजीलैंड दौरे से हटने की जानकारी दी है. ब्रावो ने कहा, ''मैं न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार था. लेकिन अब मैं नहीं जा सकता. मैं अगले साल ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहता हूं.''


ब्रावो ने आगे कहा, ''चोट की वजह से मुझे काफी नुकसान हुआ है. मैं सिर्फ आईपीएल से बाहर नहीं हुआ हूं, बल्कि भविष्य को लेकर भी कुछ नहीं कह सकता. मैं वेस्टइंडीज वापस जाने के बाद दोबारा से फिट होने के लिए पूरी कोशिश करूंगा.''


बता दें कि ब्रावो की जगह लेने वाले शेफर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम मुकाबले खेले हैं. लेकिन इस साल कैरिबियन प्रीमियर लीग में शेफर्ड का प्रदर्शन अच्छआ रहा है. शेफर्ड ने सीपीएल में 7.31 के इकोनिमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए.


शेफर्ड का कहना है कि वह इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे. शेफर्ड ने कहा, ''यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है. मैं टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करूंगा. यह साल अच्छा जा रहा है और वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी जगह बनाना चाहता हूं.''


बता दें कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर के अंत में तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे का आगाज 27 नवंबर से होगा.


 



विराट कोहली की इस बात से मिली सिराज को सफलता, गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

IPL 2020: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से स्टार खिलाड़ी बाहर हुआ