नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 9 में पहले 3 में 2 मुकाबले जीतकर मिली जुली शुरूआत के बाद अब कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है. जी हां 1.3 करोड़ की रकम में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग्स आईपीएल 9 से बाहर हो गए हैं. हेस्टिंग्स के टखने में चोट है जिसकी वजह से वो आगे के मैचों में केकेआर के लिए नहीं खेल पाएंगे.
इस सीज़न के पहले मैच में ही जॉन हेस्टिंग्स ने 2.4 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी. अपने 16 गेंदों के इस स्पेल में हेस्टिंग्स ने 13 डॉट बॉल के साथ 2 विकेट झटके. उन्होनें 2.25 के सबसे कम इकॉनोमी रेट से गेंदबाज़ी की थी. दिल्ली के खिलाफ उन्होनें करूण नायर और ज़हीर खान का विकेट झटका था.
केकेआर की टीम आज मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने उतरेगी जिसमें उन्होनें इस ऑल-राउंडर की कमी खल सकती है.
हेस्टिंग्स को कोलकाता और मुंबई इंडियन्स मैच से पहले प्रेक्टिस सेशन में टखने में चोट लग गई थी. जिसके बाद से ही उनकी फिटनेस पर संशय बना हुआ था. हेस्टिंग्स ने इस सीज़न में 2 मैचों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.
आईपीएल में आगे मौजूद ना रह पाने की खबर के बाद हेस्टिंग्स, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि आने वाले वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए वो पूरी तरह से फ़िट हो सकें.
नाइटराइडर्स के सहायक-कोच साइमन कैटिच ने हेस्टिंग के बाहर होने पर अफ़सोस जताया है. कैटिच ने कहा कि हेस्टिंग्स ने दर्द के बाद भी मैच में गेंदबाज़ी की लेकिन स्कैन के बाद उन्हें आराम देने का फ़ैसला किया गया.