BREAKING: चोट की वजह से टीम से बाहर हुए रिद्धीमन साहा, दिनेश कार्तिक की 8 साल बाद वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम को तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धीमन साहा अंतिम टेस्ट मुकाबले से हेमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम को तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धीमन साहा अंतिम टेस्ट मुकाबले से हेमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को टीम के साथ जोड़ा गया है.
रिद्धीमन साहा को 11 जनवरी को प्रेक्टिस सेशन के दौरान ये इंजरी हुई थी. जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा गया था. लेकिन अब वो पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी सीरीज़ के अंतिम मुकाबले 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. जिसमें साहा मौजूद नहीं होंगे. उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में कार्तिक या पटेल में से कोई एक खिलाड़ी खेलेगा.
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए रिद्धीमन साहा के रिपलेस्टमेंट के तौर पर दिनेश कार्तिक का चयन किया है. जो कि अंतिम टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.'
32 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. हालांकि वो साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट टीम का हिस्सा थे. बतौर टेस्ट विकेटकीपर उन्होंने 51 कैच और 5 स्टंप लिए हैं.
मौजूदा दूसरे टेस्ट मुकाबले में साहा के स्थान पर पार्थिव पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. रिद्धीमन साहा ने पहले टेस्ट मुकाबले में विकेटों के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 कैच लपककर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ट कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था.
साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से अब तक रिद्धीमन साहा ने भारत के लिए कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 75 कैच और 10 स्टंप लिए हैं.