एशिया कप के लिये मोमिनुल की हुई बांग्लादेश टीम में वापसी
एशिया कप टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट टीम में कई अहम बदलाव किया है. अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से परेशान बांग्लादेश ने एशिया कप के लिये टीम में बल्लेबाज मोमिनुल हक को शामिल किया है .
एशिया कप टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट टीम में कई अहम बदलाव किया है. अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से परेशान बांग्लादेश ने एशिया कप के लिये टीम में बल्लेबाज मोमिनुल हक को शामिल किया है .
चयनकर्ता हबीबुल बशर ने कहा ,‘‘ वह आला दर्जे का बल्लेबाज है जो पारी की शुरूआत भी कर सकता है और तीसरे नंबर पर भी खेल सकता है .हमने सोचा कि उसके टीम में होने से काफी फायदा मिलेगा .’’
सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल की ऊंगली में चोट है जबकि खब्बू बल्लेबाज नजमुल हुसैन के बायें अंगूठे में चोट लगी है.
बांग्लादेश को छह देशों के टूर्नामेंट में श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ पूल बी में रखा गया है. टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा.
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी ऊंगली के आपरेशन के कारण एशिया कप से बाहर रहना चाहते थे लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर तक उनकी सर्जरी टालकर उन्हें खेलने के लिये कहा है .