नई दिल्ली/राजकोट: लगातार पिछले तीन मुकाबले गंवाने के बाद आज जीत की पटरी पर लौटने की आरसीबी की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. आरसीबी टीम के स्टार प्लेयर एबी डीविलियर्स ने मैच से कुछ घंटे पहले ऐलान कर दिया कि वो आज के मुकाबले में नहीं खेलेंगे.
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान और आरसीबी के बड़े हीरो एबी ने अपने सोशल मीडिया पेज का सहारा लेते हुए ज़ाहिर किया कि वो आज गुजरात लायंस के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है और इस वजह से वो आज के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे.
डीविलियर्स ने अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट कर कहा, 'आरसीबी के लिए आज रात होने वाले मैच से बाहर होने पर निराश हूं. विराट कोहली और टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं."
हालांकि इस ट्वीट के चंद मिनट बाद एबी डीविलियर्स ने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया. ट्वीट को डिलीट करने से इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि एबी ने शायद ऐसा विरोधी टीम को अपनी रणनीति या प्लेइंग इलेवन की जानकारी ना देने से बचने के लिए किया गया होगा. लेकिन एबी डीविलियर्स के इस ट्वीट से अब गुजरात लायंस को मदद मिल सकती है और अब वो आरसीबी के खिलाफ एबी डीविलियर्स के अलावा उनके विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल को लेकर कुछ खास रणनीति बना सकते हैं.
अपनी पीठ में चोट की वजह से एबी डीविलियर्स पहले ही टूर्नामेंट की शुरूआत में दो मुकाबले गंवा चुके हैं जिसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा और अब एक बार फिर आरसीबी के लिए उनकी चोट चिंता का सबब बन गई है. एबी डीविलियर्स ने इससे पहले वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार 89 रनों की पारी खेली थी और अब चोट की वजह से आज एक बार फिर वो नदारद हैं.
आज एबी डीविलियर्स के ना खेलने की वजह से क्रिस गेल को टीम में मौका मिल सकता है क्योंकि विराट की वापसी के बाद गेल और वाटसन में से किसी एक को टीम चयन में चुना जाता रहा है लेकिन आज दोनों खिलाड़ियों को टीम में चुना जाने की उम्मीद है.
कप्तान विराट कोहली की वापसी के बावजूद आरसीबी की किस्मत में कोई बदलाव नहीं नज़र आ रहा और टीम लगातार पिछले 3 मुकाबले गंवाकर अंकतालिका में सबसे निचले क्रम पर है.
पिछले सीज़न की तरह इस बार विराट और एबी डीविलियर्स की जोड़ी का कमाल भी देखने को नहीं मिला है और ना ही टीम के बड़े-बड़े नामों ने अपनी पहचान के अनुरूप प्रदशर्न दिखाया है.
गुजरात लायंस और आरसीबी की टीमें अंकतालिका में सबसे निचले सातवें और आठवें पायदान पर हैं और आज जीतने वाली आगे निकल जाएगी.