Instagram story of Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हरा दिया. वहीं, इस सीरीज में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, निकोलस पूरन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की तस्वीर लगाई. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मुकाबले के बाद कह रहे हैं कि अगर निकोलस पूरन मेरी मुझे हिट करना चाहते हैं तो वह हिट कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल...
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद यह बयान दिया था. वहीं, इसके बाद पांचवें टी20 मुकाबले में निकोलस पूरन ने हार्दिक पांड्या के 1 ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ डाले. अब निकोलस पूरन की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को आसानी से हराया
भारत के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज के ओपनर काइली मेयर्स जल्दी पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग ने शानदार पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई. ब्रेंडन किंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रनों का अहम योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-