रैंकिंग 1,2,3 पर टीम इंडिया की बादशाहत का दिलचस्प आंकड़ा
साल 2016 का अंत होते-होते टीम इंडिया के सितारें भी बुलंदियों पर हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण है मौजूदा टीम इंडिया में कई सितारों का एक साथ चमकना है.
नई दिल्ली: साल 2016 का अंत होते-होते टीम इंडिया के सितारें भी बुलंदियों पर हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण है मौजूदा टीम इंडिया में कई सितारों का एक साथ चमकना है. भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साल के अंत से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 4-0 के बड़े अंतर से हराया है. जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. इसके साथ ही आर अश्विन को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवार्ड से भी नवाज़ा है. वहीं टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी वनडे टीम का कप्तान घोषित किया है.
लेकिन इसके साथ ही साल के अंत होते-होते एक रैंकिंग में ऐसा आंकड़ा भी सामने आया है जो शायद कोई रिकॉर्ड तो नहीं बनाता लेकिन देखने और पढ़ने में बहुंत ही दिलचस्प है. जी हां इस समय रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम और कई खिलाड़ियों ने ये आंकड़ा बनाया है. आइये जानें:
# इस समय भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज़ है.
# इस समय आर अश्विन दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज़ हैं.
# अश्विन के बाद टीम इंडिया के ही रविन्द्र जडेजा गेंदबाज़ों की मौजूदा रैंकिंग में अश्विन के बाद दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.
# विराट कोहली इस समय दुनिया के नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज़ हैं.
# गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ों के बाद आर अश्विन टेस्ट ऑल-राउंडर्स में भी नंबर 1 पर काबिज़ हैं.
# इसी तरह रविन्द्र जडेजा ऑल-राउंडर के मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.