Narendra Modi Stadium Special Features: अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह बन चुका है. 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल इसी मैदान में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार एकदिवसीय वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस मैदान को पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2014 में एक प्रस्ताव पास हुआ कि सरदार पटेल का पुनर्निर्माण होगा और 2021 में जब इसका उद्घाटन हुआ तो इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना गया. तो चलिए जानते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम किन फीचरों से लैस है और क्यों यह एक विश्व के टॉप क्रिकेट मैदानों में से एक है.


पार्किंग में आ सकती हैं 3,000 गाड़ियां


नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, जिसमें एकसाथ 1,32,000 लोग बैठकर लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं. मैदान 63 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, लेकिन इनसे भी ज्यादा दिलचस्प तथ्य यह है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पार्किंग लॉट में 3,000 गाड़ियां एकसाथ खड़ी हो सकती हैं. मैदान का पार्किंग स्पेस इतना बड़ा है कि इसमें तीन हजार गाड़ियों के अलावा 10,000 दुपहिया वाहन भी खड़े हो सकते हैं.


क्रिकेट तक सीमित नहीं है नरेंद्र मोदी स्टेडियम


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. इसमें फुटबॉल, हॉकी स्टेडियम और बास्केटबॉल कोर्ट भी मौजूद है. इसके अंदर अलग क्रिकेट अकादमी है, इसमें दो अलग फील्ड भी हैं, जहां खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं और नेट्स की मैदान में कोई कमी नहीं है.


भारत में एलईडी लाइट सुविधा वाला पहला क्रिकेट मैदान


नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत में ऐसा पहला क्रिकेट मैदान भी बना था, जिसमें एलईडी लाइट की सुविधा उपलब्ध है. अब भारत में धीरे-धीरे एलईडी लाइटिंग का चलन बढ़ता जा रहा है, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी सुविधाओं में सुधार करते हुए लॉर्ड्स मैदान को एलईडी लाइट्स से लैस बनाया था.


यह भी पढ़ें:


Watch: जब वाइफ साक्षी से भिड़ गए MS Dhoni, जानें क्रिकेट की बहस में पति-पत्नी में किसकी हुई जीत?