Jay Shah At Ayodhya: रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र और आईसीसी चैयरमेन जय शाह अयोध्या पहुंचे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. बहरहाल अयोध्या पहुंचने के बाद जय शाह ने रामलला सहित राम मंदिर का दर्शन कर निर्माण की बारीकियों को देखा. इसके बाद वे हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर जय शाह की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. इससे पहले पिछले दिनों जय शाह आईसीसी के चैयरमेन बने थे. आईसीसी चैयरमेन बनने से पहले जय शाह बीसीसीआई सचिव की भूमिका निभा रहे थे.


मैरिलबोन क्रिकेट क्लब का हिस्सा बने जय शाह


वहीं, जय शाह को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस में शामिल किया गया है. ICC अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह के अलावा सौरव गांगुली को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनाया गया है. इन दोनों भारतीयों के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड में 13 मेंबर्स शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा करेंगे. जबकि इसके अन्य मेंबर्स में सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू स्ट्रॉस और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट को शामिल किया गया है.






बताते चलें कि वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन तकरीबन 19 साल पहले 2006 में हुआ था, लेकिन अब वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी की जगह लेगा. पिछले साल गर्मियों में इस कमेटी की आखिरी बैठक आखिरी बार हुई थी. गौरतलब है कि वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी एक स्वतंत्र निकाय थी जिसके पास कोई औपचारिक शक्ति नहीं थी, लेकिन इसकी सिफारिशों को अक्सर ICC ने अपनाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DRS,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टेस्ट क्रिकेट में डे नाइट की शुरुआत और स्लो ओवर-रेट में सुधार के लिए शॉट क्लॉक वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी की सिफारिशें थी, जिसे बाद में आईसीसी ने अपनाया.