ICC On ODI Format: एमसीसी ने सुझाव दिया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज को बंद कर जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एमसीसी ने आईसीसी को द्विपक्षीय वनडे सीरीज को बंद करने का सुझाव दिया है. साथ ही एमसीसी ने कहा कि जिस तरह दुनियाभर में टी20 फॉर्मेट और फ्रेंचाईज क्रिकेट का क्रेज बढ़ रहा है, ऐसे में द्विपक्षीय वनडे सीरीज को बंद कर देना चाहिए. हालांकि, एमसीसी के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि वर्ल्ड कप 2023 से हालात जरूर बदलेंगे.
एमसीसी ने टेस्ट फॉर्मेट पर क्या कहा?
एमसीसी का कहना है कि टेस्ट फॉर्मेट के सामने अपनी चुनौतियां हैं. टेस्ट क्रिकेट लगातार अस्तित्व की लड़ाई रहा है. विश्व के कई देश हैं, जो 5 दिवसीय मैचों पर अपने पैसे खर्च करना नहीं चाहते. साथ ही उन्होंने जिम्बाव्बे का उदाहरण दिया. दरअसल, जिम्बाव्बे ने साल 2017 में फैसला लिया था कि वह ज्यादा से ज्यादा मुकाबले अपने देशों से बाहर खेलेगा. यानि, दूसरी टीमों की मेजबानी में खेलेगा. साथ ही एमसीसी ने सुझाव दिया है कि आईसीसी टेस्ट मैचों के लिए अलग फंड का इंतजाम करें.
वनडे फॉर्मेट के भविष्य पर जल्द बड़ा फैसला संभव है. दरअसल, वनडे क्रिकेट की पॉपुलरैटी लगातार कम हो रही है, जबकि टी20 फॉर्मेट फैंस को काफी आ रहा है. खासकर, आंकड़े बताते हैं कि कोरोना महामारी के बाद वनडे क्रिकेट में फैंस कम दिलचस्पी ले रहे हैं. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तरह टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता बढ़ी है, ऐसे वनडे फॉर्मेट के लिए ब्रॉडकास्टर का इंतजाम भी आसान नहीं है. तो ऐसे में द्विपक्षीय वनडे सीरीज को बंद किया जा सकता है.
तो वनडे फॉर्मेट को खत्म कर दिया जाएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी दिनों में साउथ अफ्रीका के डरबन में आईसीसी की बैठक होगी. इस मीटिंग में वनडे फॉर्मेट पर बड़ा फैसला संभव है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईसीसी के एक सदस्य ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब है, लेकिन इसके बावजूद फैंस वनडे फॉर्मेट में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खासकर, कोरोना महामारी के बाद फैंस ने टी20 की वजह से वनडे मैचों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि, साथ ही उन्होंने कहा कि महज भारत जैसे देश ही 50 ओवर के मैच वाले विश्व कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में भीड़ जुटा सकते हैं, जो वनडे फॉर्मेट को बचाए रखने के लिए जरूरी है.
फैंस के अलावा ब्रॉडकास्टर्स की वनडे फॉर्मेट के बेरूखी...
आईसीसी के मुताबिक, अब ब्रॉडकास्टर्स टेस्ट सीरीज़ या फिर टी-20 सीरीज़ पर फोकस कर रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि, वनडे फॉर्मेट का भविष्य क्या होगा इस पर आखिरी फैसला डरबन में होने वाली आईसीसी बैठक में लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू को किया याद, कहा- हम सब जानते थे कि...