International Cricketers Who Committed Suicide: पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और सरे के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की मौत की खबर सामने आई थी. बीते 5 अगस्त को ग्राहम थोर्प का निधन हो गया था. अब ग्राहम थोर्प की मौत पर पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ग्राहम थोर्प ने खुद सुसाइड कर लिया. ग्राहम थोर्प की पत्नी अमांडा की मानें तो वह पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन और चिंता से जूझ रहे थे. हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने आत्महत्या की हो. इससे पहले भी कई खिलाड़ी अपनी जान ले चुके हैं.
डेविड बेयरस्टो
आपने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो सुसाइड करने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में शामिल हैं. डेविड बेयरस्टो ने 1998 में यॉर्कशायर में अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी. उस वक्त डेविड बेयरस्टो की उम्र तकरीबन 46 साल थी. वहीं, डेविड बेयरस्टो के बेटे जॉनी बेयरस्टो महज 8 साल के थे. डेविड बेयरस्टो ने 4 टेस्ट मैचों के अलावा 21 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिध्तिव किया.
ऑब्रे फॉल्कनर
ऑब्रे फॉल्कनर साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर थे. इस क्रिकेटर ने अपनी रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट स्कूल भी खोला, लेकिन बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. इस कारण वह तनाव से गुजर रहे थे. ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद ऑब्रे फॉल्कनर ने 10 सितंबर 1930 को अपने क्रिकेट स्कूल के स्टोर रूम में आत्महत्या कर ली. साउथ अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर ने 25 टेस्ट खेले.
जिम बर्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिम बर्क 1951 और 1959 के बीच 24 टेस्ट मैच खेले. इसके बाद उन्होंने तकरीबन 54 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. ऐसा कहा जाता है कि जिम बर्क ने जुए के बाजार में 153,000 डॉलर गंवा दिए. इसके बाद उन्होंने सिडनी से एक शॉटगन खरीदी और खुद को गोली मारकर खुद अपनी जान ले ली.
हेरोल्ड गिम्बलट
हेरोल्ड गिम्बलट को इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन इस क्रिकेटर ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. हेरोल्ड गिम्बलट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23,000 से ज्यादा रन बनाए. साथ ही 49 शतक जड़े. हालांकि, वह इंग्लैंड के लिए महज 3 टेस्ट ही खेल सके. हेरोल्ड गिम्बलट के बारे में कहा जाता है कि अपनी रिटायरमेंट के बाद वह लंबे समय तक डिप्रेशन से जूझते रहे. आखिरकार, उन्होंने 1978 में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के ओवरडोज से अपनी जान ले ली.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy: अब टीम इंडिया में इस दिग्गज की वापसी नामुमकिन! रणजी ट्रॉफी के लिए हुए नजरअंदाज