International League T20 2024 Prize Money, MI Emirates vs Dubai Capitals: इंटरनेशनल लीग टी20 2024 का खिताब एमआई एमिरेट्स ने अपने नाम किया. शनिवार (17 फरवरी) को एमआई ने फाइनल में दुबई कैपिटल्स को 45 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया. पहले बैटिंग करते हुए एमआई एमिरेट्स ने 20 ओवर में 208/3 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स 20 ओवर में 163/7 रन ही स्कोर कर सकी. तो आइए जानते हैं कि आखिर खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस और रनरअप रहने वाली दुबई कैपिटल्स को कितनी प्राइज़ मनी मिली. 


इंटरनेशनल लीग टी20 2024 का टाइटल जीतने वाली एमआई एमिरेट्स को 700,000 US डॉलर (करीब 5.80 करोड़ रुपये) मिले. इसके अलावा रनरअप रहने वाली दुबई कैपिटल्स को भी करोड़ों रुपये मिले. रनरअप रहने के लिए दुबई कैपिटल्स को 300,000 US डॉलर (करीब 2.50 करोड़ रुपये) मिले.


ये खिलाड़ी बने लखपति


टीमों की प्राइज़ मनी के अलावा टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को भी शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम मिला. टूर्नामेंट में वकार सलामखिल ने 'व्हाइट बेल्ट' यानी बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता, जिसके लिए उन्हें करीब 12.47 लाख रुपये मिले. 


जेम्स विंस को 'ग्रीन बेल्ट' यानी बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जिसके लिए उन्हें करीब 12.47 लाख रुपये मिले. 


मुहम्मद वसीम को 'ब्लू बेल्ट' यानी बेस्ट UAE प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जिसके के लिए उन्हें करीब 12.47 लाख रुपये मिले. 


सिकंदर रज़ा को 'रेड बेल्ट' यानी मोस्ट बैल्युएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया, जिसके लिए उन्हें करीब 12.47 लाख रुपये मिले. 


बैटिंग के बाद एमआई ने बॉलिंग में भी किया कमाल


बता दें कि मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 208/3 रन बोर्ड पर लगाए. शानदार बैटिंग के बाद एमआई ने बॉलिंग में भी कमाल किया. टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स को 20 ओवर में 163/7 के स्कोर पर ही रोक दिया. 


 


ये भी पढे़ं...


Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया में वापसी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अपनाया 'बैजबॉल', सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका 63वां शतक