(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cricket In Olympics: फैंस के लिए बुरी खबर! लॉस एंजिल्स ओलपिंक का हिस्सा नहीं होगा क्रिकेट
Los Angeles Olympics: ऐसा माना जा रहा था कि लॉस एंजिल्स में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस बाबत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को अवगत करा दिया है.
International Olympic Committee & International Cricket Council: लॉस एंजिल्स में साल 2028 का ओलपिंक गेम्स होना है. ऐसा माना जा रहा था कि लॉस एंजिल्स में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, लॉस एंजिल्स में क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा. इस बाबत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को अवगत करा दिया है. लॉस एंजिल्स ओलंपिक के बाद साल 2032 में ओलंपिक होना है. ओलंपिक 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्ब्रेन शहर करेगा, अब क्रिकेट फैंस को ब्रिस्ब्रेन ओलंपिक में क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं.
क्या है ओलंपिक में क्रिकेट का इतिहास?
गौरतलब है कि अब तक ओलंपिक इतिहास में महज एक बार क्रिकेट का खेल हुआ है. दरअसल, ओलंपिक 1900 में क्रिकेट के खेल को शामिल किया गया था, लेकिन उसके बाद से क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बनने में नाकाम रहा है. साल 1900 का ओलंपिक पेरिस में आयोजित किया गया था. उस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस के तौर पर महज 2 टीमों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
जब कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बना क्रिकेट...
पिछले साल फरवरी महीने में एक मीटिंग हुई थी. उस मीटिंग में 28 खेलों को चुना गया था, जो ओलंपिक 2028 का हिस्सा होंगे. हालांकि, इसके बाद 8 खेलों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जबकि ऐसा माना जा रहा था कि आने वाले वक्त में बाकी खेलों को शामिल किया जा सकता है, जिसमें क्रिकेट का भी नाम सामने आ रहा था. गौरतलब है कि पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को तकरीबन 24 साल बाद शामिल किया गया था. उससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 1998 में क्रिकेट खेला गया था. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत समेत 8 टीमों को जगह मिली थी.
ये भी पढ़ें-