Sunil Gavaskar On Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट एक पारी और 32 रनों से गंवाया था. अफ्रीकी सरज़मीं पर टीम इंडिया आज तक टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकी और इस बार भी भारत का ये सपना, सपना ही रह गया. मेज़बान अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर टीम इंडिया पर जमकर बरसे. दिग्गज गावस्कर ने कहा कि यहां टीम इंडिया को अभ्यास मैच खेलना चाहिए था. इंट्रा स्क्वॉड मैच मज़ाक है.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को यहां अभ्यास मैच खेलना चाहिए थे. आप डायरेक्ट टेस्ट मैच नहीं खेल सकते. अभ्यास मैच न खेलने से आपको नुकसान हुआ है. उन्होंने इंडिया ए को लेकर भी कहा कि टीम को दौरे से पहले यहां आना चाहिए. दिग्गज गावस्कर टीम इंडिया की हार से बेहद ही खफा दिखे.
'इंट्रा स्कॉड मैच मज़ाक है'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम ने कोई अभ्यास मैच नहीं खेला था. हां लेकिन, टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला, जिसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मज़ाक बताया. उन्होंने कहा कि इंट्रा स्क्वॉड मैच इसलिए मज़ाक है क्योंकि आपकी टीम के पेसर अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों से ज़्यादा तेज़ गेंद नहीं फेंकेंगे. क्या आपके गेंदबाज़ आपको तेज़ बाउंसर मारकर चोटिल करेंगे? वो ऐसा नहीं करेंगे. इससे आप हालातों को अच्छी तरह समझ नहीं पाएंगे. दिग्गज ने कहा कि भारतीय टीम को अफ्रीका की ए टीम से अभ्यास मैच खेलना चाहिए था.
एक पारी खेलकर ही जीत गई अफ्रीका
बता दें कि पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को सिर्फ एक पारी खेलकर ही हरा दिया. टीम इंडिया इतनी जल्दी-जल्दी ऑलआउट हुई कि अफ्रीका की दूसरी पारी की नौबत ही नहीं आई. अफ्रीका ने अपनी पहली और इकलौती पारी में 408 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया 2 पारियों में नहीं बना सकी.
ये भी पढ़ें...
स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी देखने के लिए स्कूल से भाग जाया करते थे पैट कमिंस, बताया असली हीरो