भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दो टेस्ट मैचो की सीरीज में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यहां टीम इंडिया की ये अब तक की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी हार है. यहां पूरी सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल रही. एक भी बल्लेबाज 100 रनों तक नहीं पहुंच पाया. अब इसी को देखते हुए जहां कई लोग कप्तान कोहली और टीम इंडिया की खिंचाई कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कोहली का बचाव किया है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है और कहा है कि कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. इंजमाम ने भरोसा जताया है कि कोहली मजबूती से वापसी करेंगे. कोहली की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज कोहली ने दो, 19, तीन, 14 रनों की पारियां खेलीं.
इंजमाम ने अपने यूटूयब चैनल पर कहा, "कई लोग कोहली की तकनीक और कई तरह की बातें कर रहे हैं. मैं इन सभी बातों से हैरान हूं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जमाए हैं, आप कैसे उनकी तकनीक पर सवाल उठा सकते हैं."
उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कह सकता हूं कि खिलाड़ियों के करियर में ऐसा दौर आता है जब वह काफी प्रयासों के बाद भी रन नहीं कर पाते. मोहम्मद युसूफ की बैकलिफ्ट ऊंची थी.
उनका बल्ला गली की दिशा से नीचे आता था. जब उनकी फॉर्म खराब हुई तो लोगों ने उनकी तकनीक को लेकर बातें करना शुरू कर दीं. जब वो मेरे पास आए तो मैंने कहा कि आपने इस तकनीक से इतने रन कैसे किए."
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "टीम अच्छा नहीं कर रही है. अगर कोहली फेल होते हैं तो, अन्य खिलाड़ियों का क्या? यह खेल का हिस्सा है और इसे मंजूर किया जाना चाहिए." इंजमाम ने कहा कि कोहली को अपनी तकनीक में किसी तरह का बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, "किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह दौर भी चला जाएगा. मैं तकनीक के बारे में बात भी करना नहीं चाहता. विराट को अपनी तकनीक नहीं बदलनी चाहिए. वह मजबूत मानसिकता के खिलाड़ी हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह मजबूती से वापसी करेंगे."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंजमाम ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा- 'एक सीरीज हारने से कोई चिंता की बात नहीं'
ABP News Bureau
Updated at:
03 Mar 2020 12:06 PM (IST)
इंजमाम ने कहा कि कई लोग कोहली की तकनीक और कई तरह की बातें कर रहे हैं. मैं इन सभी बातों से हैरान हूं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जमाए हैं, आप कैसे उनकी तकनीक पर सवाल उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -