इंजमाम ने सचिन, लारा, अनवर को महान बल्लेबाज बताया, लेकिन इस बात को लेकर जाहिर की निराशा
इंजमाम उल हक ने लारा, सचिन और अनवर को महान बल्लेबाज बताते हुए एक बात को लेकर निराशा जाहिर की है.
सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, इंजमाम उल हक और सईद अनवर चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने करीब दो दशक तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से कमाल दिखाया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनर को क्रिकेट की दुनिया का महान खिलाड़ी करार दिया है. हालांकि इंजमाम ने तीनों में से अब तक किसी भी खिलाड़ी के कोच नहीं बनने पर निराशा भी जाहिर की है.
इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में सईद अनवर, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''सचिन, लारा और अनवर ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट में एक नई-नई चीजें लेकर आए. इन तीनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने के अंदाज को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. मैंने अपने करियर के दौरान इन तीनों से बेहतर किसी खिलाड़ी तो नहीं देखा.''
हालांकि तीनों खिलाड़ियों में से किसी के भी कोच नहीं बनने पर इंजमाम उल हक ने निराशा जाहिर की. पूर्व कप्तान ने कहा, ''इस बात को लेकर अफसोस होता है कि सईद अनवर, सचिन तेंदुलर और ब्रायन लारा क्रिकेट की कोचिंग नहीं दे रहे हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर काम करना चाहिए. इन्हें कोचिंग में भी हाथ आजमाना चाहिए.''
युवा खिलाड़ियों से मिलते हैं तेंदुलकर
क्रिकेट को अलविदा कहने के सात साल बाद भी सचिन तेंदुलकर ने कोचिंग की भूमिका में हाथ आजमाने के बारे में नहीं सोचा है. हालांकि सचिन तेंदुलकर युवा खिलाड़ियों के साथ कनेक्ट बनाए रखते हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अक्सर अपनी कामयाबी का श्रेय सचिन को ही देते हैं. सचिन तेंदुलकर एक क्रिकेट एकेडमी भी चला रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने कहा- गेंदबाजी करते हुए स्विंग और सीम पर रहता है ध्यान