इंज़माम ने किया साफ, कप्तानी से नहीं हटाए जाएंगे सरफराज़ अहमद
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान सरफराज़ अहमद की कप्तान को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.
एशिया कप शुरु होने से पहले सभी को ये उम्मीद थी कि एशिया कप 2018 में कम से कम भारत और पाकिस्तान के बीच तो एक कांटे की जंग देखने को मिलेगी. सभी फैंस को ये भी उम्मीद थी कि पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में भारत के लिए राह आसान नहीं होने देगी.
लेकिन पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ भारत के खिलाफ बुरी तरह से पराजित हो गई. बल्कि बांग्लादेस जैसी उनसे निचली रैंकिग टीम ने उन्हें फाइनल तक का रास्ता भी तय करने नहीं दिया.
दुबई की अपनी घरेलू परिस्थितियों में पाकिस्तान के इस तरह के प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान सरफराज़ अहमद की कप्तान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. छह देशों के इस टूर्नामेंट में ना तो सरफराज़ अपनी कप्तानी का कमाल दिखा पाए और ना ही अपने बल्ले की छाप छोड़ पाए.
लेकिन पाकिस्तान टीम के चीफ सलेक्टर इंज़माम उल हक ने सरफराज़ को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर सभी खबरों को विराम दे दिया है. इंज़मान ने कहा है कि उन्हें सरफराज़ की कप्तानी पर भरोसा है.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इंजमाम ने कहा, 'सरफराज और पाकिस्तान ने हमारी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर कोई सवाल ही नहीं है.'
वहीं टीम के प्रदर्शन पर इंज़माम बोले कि 'मैं उम्मीद करता हूं कि आगामी सीरीज में टीम अपनी स्किल्स का बेहतर प्रदर्शन करेगी.'