इंजमाम उल हक का चौंकाने वाला खुलासा, वर्ल्ड कप में बेहद डरे हुए थे पाकिस्तानी खिलाड़ी
इंजमाम उल हक जब पीसीबी के चीफ सिलेक्टर के पद पर थे तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में सरफराज अहमद को ही कप्तान नियुक्त किया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से निशाने पर आ गई थी. पाकिस्तान के पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इंजामाम का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदर 2019 वर्ल्ड कप के दौरान काफी डर का माहौल था. इसके साथ ही इंजमाम उल हक सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाए जाने के पक्ष में भी नहीं थे.
इंजमाम उल हक का मानना है कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिये था. इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिये जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें. उन्होंने कहा, ''पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं. उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा. ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है.''
सरफराज अब नहीं है टीम के कप्तान
इंजमाम उल हक ने दावा किया कि सरफराज अहमद एक बेहतर कप्तान बन रहे थे. इंजमाम उल हक ने कहा कि सरफराज अहमद को गलत वक्त पर कप्तानी से हटाया गया है. बता दें कि इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे. मिस्बाह उल हक के रिटायर होने के बाद सरफराज को तीनो फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया था. लेकिन मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को कप्तानी से हटा दिया गया.
इंजमाम ने कहा, ''सरफराज ने चैम्पियंस ट्राफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया. उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिये था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया.''
बता दें कि सरफराज अहमद पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान ही अपनी खराब बल्लेबाजी और टीम की लगातार हार की वजह से निशाने पर आ गए थे. इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज अहमद की बैकअप विकेटकीपर के तौर पर वापसी हुई है. सरफराज ने भरोसा जताया है कि कप्तानी के दवाब से मुक्त होने के बाद वह बतौर बल्लेबाज शानदार वापसी करेंगे.
इशांत शर्मा ने कहा- 2013 के बाद ही धोनी को अच्छी तरह से समझने लगा