नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 की नीलामी की खत्म हो चुकी है. एक तरफ सीजन 10 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को बेन स्टोक्स को 14 करोड़ 50 लाख रूपए में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने खरीदा तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
उन्हीं खिलाड़ियों में से एक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी शामिल है. सीजन 10 के नीलामी में इशांत शर्मा के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.
इशांत को नहीं खरीदे जाने को लेकर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज और कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इशांत को उसके बेस प्राइज के कारण नहीं खरीदा गया. मैच में वे सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में भी बेहतर हो."
गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं हैरान था कि इशांत शर्मा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. मुझे लगता है ये बहुत ही ज्यादा था.’ गंभीर का यह तर्क शायद सही भी है कि टीमें उन खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसा खर्च करना चाहती थीं जो क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में उनके लिए उपयोगी साबित हों.