SRH-KKR मैच में बारिश बनी बाधा, जानें अब कितने ओवर का होगा मैच
बेंगलुरू: आईपीएल सीज़न 10 के एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस जीतकर बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए केकेआर की टीम ने हैदराबाद को 128 रनों पर रोक दिया. लेकिन इसके बावजूद मौसम के आगे केकेआर की एक नहीं चली और बारिश ने पहली पारी खत्म होने के बाद दस्तक दी जो अब तक जारी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के इलिमिनेटर मैच में तेज बारिश ने खलल डाल दी है. मैच की पहली पारी के समाप्त होने के ठीक बाद बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते दूसरी पारी शुरू होने में विलंब हो रहा है. खबर लिखे जाने तक बारिश जारी है.
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 128 रनों पर ही रोक दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात अगर 11:52 तक मैच शुरू हो पाया है तो कोलकाता को पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलेगा. जिसमें उन्हें 129 रनों का लक्ष्य हासिल करना पड़ेगा. वहीं अगर देर रात 12:58 बजे तक पांच ओवरों का मैच हो सकता है, जिसमें कोलकाता को जीतने के लिए 41 रनों का लक्ष्य मिलेगा. जबकि अगर 01:20 पर मैच शुरू हो पाया तो फिर सुपरओवर का खेल खेला जाएगा. जिसमें दोनों टीमों के पास बराबर मौका होगा.
अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो हैदराबाद को राउंड रोबिन दौर में बेहतर प्रदर्शन के दम पर दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा. जो कि हैदराबाद के फैंस के लिए अच्छी खबर है.