बेंगलूरू: भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट से उबरकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुवाई के लिये फिट हैं. बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार ,‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने मैच फिटनेस हासिल कर ली है .’’
इसमें कहा गया ,‘‘ वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आरसीबी के अगले मैच के लिये उपलब्ध होंगे.’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली को दाहिने कंधे में चोट लगी थी. वह धर्मशाला में चौथा और निर्णायक टेस्ट नहीं खेल सके और आईपीएल के शुरूआती तीन मैचों से भी बाहर रहे.
आईपीएल सीजन-10 में बेंगलोर की टीम ने अबतक तीन मैच खेली है जिसमें से उसे दो में हार और एक में जीत हासिल हुई है.