IPL 10: सट्टा बाजार की नजर में फाइनल में जीतेगी मुंबई इंडियंस!
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 10वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. कुछ ही घंटों बाद फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है. रिकॉर्ड्स की बात करें तो पुणे की टीम मुंबई पर भारी नजर आ रही है लेकिन सट्टा बाजार की मानें तो मुंबई इंडियंस IPL 10 का खिताब अपने नाम करने जा रही है.
MI के खिलाफ 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है RPS
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ मुंबई इंडियंस का अभी तक का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. आईपीएल के 10वें सीजन में पुणे और मुंबई के बीच तीन मैच हुए हैं और सभी तीन मैच मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और पुणे के बीच कुल मिलाकर 5 मुकाबले हुए हैं जिनमें मुंबई की टीम सिर्फ एक बार जीत का झंडा लहरा पाई जबकि 4 बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा.
सटोरियों की फेवरेट है मुंबई इंडियंस
पिछले रिकॉर्ड्स के आधार पर IPL 10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ पुणे का पलड़ा काफी भारी जरुर है लेकिन बावजूद इसके सटोरियों की नजर में मुंबई इंडियंस खिताब के लिए प्रबल दावेदार है. आपको बता दें कि IPL 10 की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस सटोरियों की फेवरेट टीम है. बात अगर प्लेऑफ की करें तो यहां से मुंबई विनर की लिस्ट में टॉप बनी हुई है.
जानें प्लेऑफ के समय क्या था रेट ?
प्लेऑफ में चार टीमों के पहुंचते ही स्टोरियों ने सभी टीमों पर अपने रेट तय कर दिए थे. सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक पुणे और और मुंबई ने प्लेऑफ मुकबालों में बांकि अन्य टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. सटोरियों के मुताबिक आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाने के लिहाज से सबसे पंसदीदा टीम मुंबई इंडियंस है. दूसरे नंबर पर राइजिंग पुणे, तीसरे पर केकेआर जबकि चौथी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी.
मुंबई पर सबसे अधिक लोग अपना दांव लगाना चाहते थे और प्लेऑफ में पहुंचते ही मुंबई इंडियंस पर 1000 रुपए पर 2620 रुपए का रेट तय कर दिया था. पुणे की टीम पर 1000 के हजार के 3000, केकेआर पर 1000 पर 7000 जबकि हैदराबाद की टीम पर 1000 पर 6400 रुपए का रेट तय कर दिया गया.
जानें फाइनल मुकाबले का क्या है रेट?
सट्टा बाजार के मुताबिक आईपीएल-10 में मुंबई और पुणे के बीच खेले जाने वाले फाइनल में भी मुंबई का दबदबा कायम है. फाइनल मैच में मुबई पर 1000 पर 1770 रुपए का रेट तय किया गया है जबकि पुणे की टीम के लिए 1000 पर 2300 की बोली लग सकती है.
आपको बता दें कि सट्टा बाजार में जिन टीमों पर कम पैसे लगाए जाते हैं वह टीम फेवरेट मानी जाती है. और जीन टीमों पर कम पैसे में ही अधिक पैसे मिलने की संभावना को दिखाया जाता है उस टीम को जीतने के लिहाज से कम आंका जाता है.