मुंबई: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स क्लब ने पांच अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए चोटिल मिशेल मार्श के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी मिशेल कंधे की चोट के कारण आईपीएल-10 में पुणे की टीम में नहीं खेल पाएंगे।
ज्ञात हो कि आईपीएल-2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में ताहिर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वह 'अवेलेबल प्लेयर पूल' (आरएपीपी) में शामिल थे। आईपीएल के नियमों के अनुसार, पुणे की टीम इस सूची से किसी भी खिलाड़ी को स्थानांतरण के लिए चुन सकती है।
पिछले साल आईपीएल में ताहिर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया था और इस बार वो राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम में नज़र आएंगे.
इमरान ताहिर वनडे और टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बने हुए हैं.