IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी सीजन के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है.


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इससे जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.’’


अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है.’’


9 अप्रैल से शुरू हो रहा है आईपीएल 2021


गौरतलब है कि आईपीएल का 14वां सीजन 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2021 का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Vijay Hazare Trophy Final: आज मुंबई-यूपी में खिताबी टक्कर, शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ पर रहेंगी सभी की नज़रें