आईपीएल 2019 की शुरुआत में आज से सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है. आईपीएल की सभी आठ टीमें 2019 के इस नए सीज़न की तैयारियों में जुटी हुई हैं. लेकिन पिछले 10 सीज़न तक असफलता का स्वाद चखने वाली दिल्ली की टीम इस बार अपनी किस्मत बदलने का पूरा मूड बना चुकी है.
इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक युवा टीम तैयार की है. वहीं अपनी रूठी किस्मत को मनाने के लिए दिल्ली की टीम इस सीज़न में एक बदली हुई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के 12वें सीज़न के शुरू होने से पहले शनिवार को अपनी नई आधिकारिक जर्सी लांच की. टीम की नई जर्सी लाल और नीले रंग की है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस अवसर पर कहा, "हम दिल्ली की नई जर्सी पहनने में बहुत गर्व महसूस करते हैं. ब्रांड का नया रूप इस सीजन में खिताब जीतने की हमारी नई उम्मीदों को पूरा करता है. दिल्ली की टीम से जुड़े हर किसी के लिए यह एक रोमांचक समय है. मुझे यकीन है कि प्रशंसक नए नीले और लाल रंग में टीम का समर्थन करना पसंद करेंगे."
दिल्ली कैपिटल्स ने जर्सी लॉन्च के मौके पर वीडियो भी जारी किया जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट की है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए दिल्ली फ्रेंचाइजी की नई जर्सी को फैंस के सामने पेश किया गया है. वीडियो में दिल्ली की नई जर्सी पहने पंत चेन्नई के धोनी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं, 'माही भाई, तैयार हो जाओ, खेल दिखाने आ रहा हूं'."
23 मार्च से शुरू हो रहे लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस से खेलना है.