IPL 12, MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल सीजन-12 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल सीजन-12 के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में मुंबई की टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को भी मौका दिया गया है. वहीं पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की दिल्ली में वापसी हुई है और सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी.
इसके अलावा दिल्ली की टीम में सभी को चौंकाते हुए अपने प्लेइंग इलेवन में नेपाल के संदीप लामिछाने को जगह नहीं दी है.
मुंबई की बात करे तो इस टीम में जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम अपना डेब्यू कर रहे हैं.
टीम :
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, रसिख सलाम और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बाउल्ट और इशांत शर्मा.