IPL 12 SRH vs RCB: आज हार का क्रम तोड़ने उतरेगी विराट की बेंगलोर
आज बेंगलोर की कोशिश होगी कि आज वो सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपने हार के क्रम को तोड़ अपनी जीत का आगाज़ करे.
![IPL 12 SRH vs RCB: आज हार का क्रम तोड़ने उतरेगी विराट की बेंगलोर ipl 12 srh vs rcb preview of bangalore and hyderabad match from hyderabad IPL 12 SRH vs RCB: आज हार का क्रम तोड़ने उतरेगी विराट की बेंगलोर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-design-34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल के नए सीज़न में एक नई शुरुआत के इरादे से उतरी कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खास नहीं रही है. टीम ने पहले दोनों मुकाबले गंवाए हैं लेकिन अब उसकी कोशिश होगी कि आज वो सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपने इस हार के क्रम को तोड़ अपनी जीत का आगाज़ करे.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी. आज पहला तो हैदराबाद को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा और दूसरा शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.
हैदराबाद की पिच धीमी रहने की उम्मीद है जैसा कि पिछले मैच में थी. शुक्रवार को यहां हुए मैच के बाद डेविड वार्नन ने कहा था कि यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन संजू सैमसन ने शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं.
हैदराबाद को एक बार फिर वार्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम को अपनी बल्लेबजी मजबूत करने की जरूरत है. टीम अपने पहले मैच में मात्र 70 रनों पर ढेर हो गई थी, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में वह 187 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी.
दूसरे मैच में तो टीम अब्राहम डिविलियर्स के नाबाद 70 रनों के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई थी.
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टीमें (संभावित):
हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)