दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे और उनका कंधा फ्रैक्चर होने की जानकारी सामने आई है. गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अय्यर के कंधे की सर्जरी होगी.
ऑर्थोपेडिक सर्जन दिनेश पर्दीवाला श्रेयस अय्यर के कंधे का ऑपरेशन करेंगे. पर्दीवाला पहले भी कई क्रिकेटर्स और स्पोर्टपर्सन की सर्जरी कर चुके हैं. दिनेश पर्दीवाला ने जिन खिलाड़ियों की सर्जरी की है उनमें पीवी सिंधु और साइना नेहवाला जैसे बड़े खिलाड़ियों को नाम शामिल है.
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के ड्राइव को रोकने का प्रयास कर रहे थे. अय्यर ने बेयरस्टो के इस शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई और उसी दौरान वह जबरदस्त दर्द में दिखाई दिए और तुरंत फील्डिंग से बाहर चले गए.
पिछले साल आईपीएल से तकलीफ में हैं अय्यर
रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर का कंधा पिछले साल आईपीएल के दौरान भी चोटिल हुआ था. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अय्यर को कंधे में तकलीफ का सामना करना पड़ा. इसके बाद अय्यर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट पर काम करने के लिए कुछ वक्त गुजारा था.
इस सर्जरी की वजह से अय्यर को तीन से चार महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक श्रेयश अय्यर के पूरी तरह से ठीक होने की संभावना है.
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने अब तक अय्यर का विकल्प नहीं तलाशा है. दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि अय्यर के स्थान पर इस सीजन के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में टीम की कमान दी है.
IPL को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया विवादित बयान, इसलिए निकाली है अपनी भड़ास