ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पोंटिंग ने दी आईपीएल 14 में खेलने की सलाह, कहा- टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी का बेहतर मौका मिलेगा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में खेलना तय नहीं है. लेकिन पूर्व कप्तान का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा जरूर लेना चाहिए.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग हालांकि अपने देश के खिलाड़ियों को आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए देखना चाहते हैं. पोंटिंग का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलना सबसे बेहतर विकल्प है.
आईपीएल के 14वें सत्र के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्तूबर के बीच खेले जाएंगे जबकि 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. दोनों ही टूर्नामेंट यूएई में खेले जाएंगे. पोंटिंग ने कहा, ''वे खिलाड़ी जो तीन या चार महीने से नहीं खेले हैं, उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ क्रिकेट खेलकर लय में आने की जरूरत है.''
रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईपीएल खेलने से खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप के लिए तैयारी बेहतर होगी. उन्होंने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं कि समान हालात में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी, उन्हें दुनिया के सबसे मजबूत घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.''
कमिंस के खेलने की संभावना कम
दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से से बाहर रह सकते हैं. सितंबर में कमिंस पहली बार पिता बनने जा रहे हैं और इसी वजह से वह वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से भी बाहर रहे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच हालांकि अपने खिलाड़ियों के आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में शामिल होने के पक्ष में नहीं हैं. फिंच ने इससे पहले कहा था कि आईपीएल में वापसी को सही ठहराना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा जो थकान और क्वारंटीन के नियमों का हवाला देकर नेशनल ड्यूटी से बाहर रहे हैं.
क्या चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की जगह खतरे में है? टीम की ओर से मिला यह जवाब