नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तारीखों के बारे में खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक 9 अप्रैल से 30 मई तक आईपीएल खेला जा सकता है. बता दें कि अभी तक आईपीएल ने अपना आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है क्योंकि इसे अभी गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की मंजूरी मिलना बाकी है.


समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए मैच किन शहरों में आयोजित होंगे, इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए महत्वपूर्ण गवर्निंग काउंसिल की बैठक की तारीख को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. माना जा रहा है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक अगले सप्ताह आयोजित हो सकती है.


गवर्निंग काउंसिल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आईपीएल शेड्यूल को लेकर जीसी बैठक में अंतिम मंजूरी दी जाएगी. इसमें आईपीएल के 9 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. अगले सप्ताह इस पर भी बात बन जाएगी कि मैच कहां-कहां होंगे. हालांकि अभी सबसे बड़ा मुद्दा यह बना हुआ है कि आईपीएल के सारे मैच एक ही शहर में कराए जाएं या अलग-अलग शहरों में.


सूत्र ने कहा, 'हमने अभी तक गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए कोई दिन तय नहीं किया है लेकिन बैठक अगले सप्ताह होगी. प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार, आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा.' जीसी से जुड़े सदस्य ने बताया कि अभी इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है कि आईपीएल के सारे मैच किसी एक शहर में आयोजित किया जाए. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चार से पांच शहरों में आईपीएल के लीग मैच खेलने का विकल्प तलाश रहा है.