आईपीएल 15 में अभी तक मुंबई इंडियंस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अभी तक चार मुकाबले हार चुकी हैं. जिसके बाद अब उनके आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है. इसी कड़ी में अब इरफ़ान पठान ने मुंबई की टीम की कमी को उजगार किया है. 


मुंबई की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई के पास इस समय जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट करने वाला गेंदबाज़ नहीं है. इस वजह से भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. वहीं, टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई की बल्लेबाज़ी अच्छी दिख रही है. वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा युवा तिलक वर्मा ने भी प्रभावित किया है.


आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ईशान किशन भी अच्छा खेल रहे हैं. जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, रोहित शर्मा और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी भी अच्छा करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन इसके बाद भी मुंबई की गेंदबाजी काफी ज्यादा कमजोर दिख रही है. 


नहीं दिख रही है धार 


मुंबई में नीलामी के दौरान जरुर टीम में जोफ्रा आर्चर को रखा था लेकिन चोट की वजह से वो इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं. जिस वजह से बुमराह को कोई साथी नहीं मिल रहा है. टीम के पास सैम्स और मिल्स जैसे गेंदबाज़ हैं लेकिन वो अच्छा नहीं कर पा रहे है. 


यह भी पढ़ें..


मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम


IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो