नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम हर नए दिन के साथ अपना लोहा मनवा रही है, राहुल द्रविड़ की निगरानी में युवा सितारों से सजी इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस कदर सबको प्रभावित कर रहा है कि इनमें से कुछ खिलाड़ियों का 27-28 जनवरी को बेंगलुरू में होने वाली आईपीएल की बोली में भी बिकने की उम्मीद है.


पहले ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया, फिर पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से पराजित किया। इसके बाद जिम्बाब्वे को 10 विकेट से धूल चटाई. लेकिन आज क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त देने के बाद अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है.


जहां पर उसकी टक्कर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगी.


लेकिन इस टीम में कई युवाओं खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ और सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के बीच अब टीमों के फ्रेंचाइज़ी की नज़र अंडर-19 विश्वकप पर भी जम गई है.


आज हम अंडर19 टीम से ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो इस सीज़न ऑक्शन में खरीदें जा सकते हैं.


पृथ्वी शॉ: शानदार घरेलू सीज़न और रिकॉर्ड्स की वजह से पृथ्वी शॉ इस बार अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. हाल ही में इनका प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में भी शानदार रहा. साथ ही विश्व कप में भी उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. इसके साथ ही पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी और दलिप ट्राफी की पहली पारी में भी शतक जड़ा था.


वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन पर भी इस बार टीम मालिकों की नज़र होगी.


कमलेश नगरकोटी: अपने तेज़ रफ्तार से पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए इस युवा गेंदबाज़ पर भी इस बार बोली लग सकती है. राजस्थान के रहने वाले इस स्टार गेंदबाज़ ने 140 से अधिक गति से लगातार गेंदबाज़ी कर हर किसी को चौंका दिया. 


उन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही 3 विकेट चटकाकर अपने आगाज़ के बारे में बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने आज खेले गए क्वार्टर फाइनल समेत सभी मैचों में बेहतरीन गेंदबाज़ी की. नागरकोटी बेहतरीन यॉर्कर्स भी डाल सकते हैं जिससे उन्होंने इस विश्वकप में प्रभावित भी किया है.


इसके साथ ही इस विश्वकप में उनके नाम सबसे अधिक रफ्तार(149 किमी/प्रतिघंटा) की गेंद डालने का रिकॉर्ड भी है. 







शुबमन गिल: इस युवा बल्लेबाज़ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, अपनी टाइमिंग और विस्फोटक अंदाज़ से इन्होंने बड़े-बड़े प्रशंसक बनाए. शुबमन को इस टूर्नामेंट में 3 बार बल्लेबाज़ी का मौका मिला है और उन्होंने तीनों मौकों पर अर्धशतक जमाए हैं.


शुबमन भारत की अंडर -19 टीम के उप-कप्तान हैं और उन्होंने प्रथम श्रेणी के दो मैचों से 61.25 के औसत से 275 रन बनाये हैं. पंजाब से आने वाले इस बल्लेबाज़ भी इस बार कोई टीम अपना दांव खेल सकती है.


शिवम मावी: इस स्टार ऑल-राउंडर ने भी अपने ऑल-राउंड खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 19 साल के इस स्टार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. वहीं पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी इन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. अब ऐसी उम्मीद है कि उन पर टीम मालिक भरोसा जता सकते हैं.


अभिषेक शर्मा: आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्धशतक और 2 विकेट चटकाकर टीम की जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा पर भी आईपीएल नीलामी में बोली लग सकती है. इस युवा ऑल-राउंडर ने इससे पहले एशिया कप में भारत का नेतृत्व भी किया है.


अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 8 गेंद में 23 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी थी. सचिन को अपना आदर्श मानने वाले इस ऑल-राउंडर पर बोली बेकार नहीं जाएगी.