IPL 2008 से लेकर 2021 तक, जानिए किस सीज़न में किसने जीती ऑरेंज कैप
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अब तक तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने एक-एक बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न यानी आईपीएल 2022 का बिगुल बज चुका है. 26 मार्च से 10 टीमों के बीच खिताब जीतने की जंग शुरू होगी. एक तरफ जहां टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ रहती है, वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज कैप जीतने की जंग भी चलती रहती है. बता दें कि हर सीज़न में टूर्नामेंट में जो बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप मिलती है. आइये जानें आईपीएल के इतिहास में अब तक किस सीज़न में किस बल्लेबाज़ ने ऑरेंज कैप जीती है.
IPL 2008- आईपीएल के पहले सीज़न यानी आईपीएल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 616 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.
IPL 2009- IPL के दूसरे सीजन में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ही ऑरेंज कैप जीती थी. आईपीएल 2009 में मैथ्यू हेडन ने 52 की औसत से 572 रन बनाकर इसे अपने नाम किया था.
IPL 2010- आईपीएल 2010 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम रहा था. उन्होंने IPL 2010 में 47.53 की औसत से 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी.
IPL 2011- यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने IPL 2011 में 67.55 की औसत और 183.13 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 608 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था.
IPL 2012- आईपीएल 2012 में भी क्रिस गेल ही ऑरेंज कैप विनर रहे थे. गेल के बल्ले से IPL 2012 में 61.08 की औसत से 733 रन निकले थे.
IPL 2013- आईपीएल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी ने ऑरेंज कैप जीती थी. सीज़न में उन्होंने 52.35 की औसत से 733 रन बनाए थे.
IPL 2014- आईपीएल 2014 में रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. उन्होंने सीजन में 660 रन बनाए थे.
IPL 2015- आईपीएल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 156.54 के दमदार स्ट्राइक रेट और 43.23 की रन औसत के साथ 562 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी.
IPL 2016- विराट कोहली ने IPL 2016 में 973 रन जड़ डाले थे. अब तक एक सीजन में इतने रन कोई बल्लेबाज नहीं बना सका है. इस सीजन में विराट ने 81 रन की औसत 152 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
IPL 2017- आईपीएल 2017 में 641 रन बनाकर डेवड वॉर्नर ने दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था.
IPL 2018- आईपीएल 2018 में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का बल्ला खूब चला था. उन्होंने 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी.
IPL 2019- आईपीएल 2019 में 692 रन बनाकर डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार ऑरेंज कैप जीती थी. अब तक सिर्फ वह ही तीन बार ऑरेंज कैप जीतने का कारनामा कर सके हैं.
IPL 2020- आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.
IPL 2021- आईपीएल का पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ के नाम रहा था. उन्होंने आईपीएल 2021 में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन